India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान का मैच अब कल, बारिश के कारण स्थगित हुआ मैच, अब रिजर्व डे पर होगा मुकाबला

कोलंबो। भारत-पाकिस्तान का मैच अब आज नहीं होगा। बारिश की वजह से मैच अब कल यानि रिजर्व डे में खेला जायेगा। आखिरी बार पिच के निरीक्षण के बाद अंपायर ने ये फैसला लियाहै। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में फाइनल और इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. ऐसे अब इस मैच को रिजर्व-डे में यानी सोमवार (11 सितंबर) को पूरा कराया जाएगा। रिजर्व-डे में भी भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से इसी स्कोर के साथ खेलना शुरू करेगी।

मैच में भारतीय टीम ने ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए, जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली. मैच में अब तक शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते अब रिजर्व डे में चला गया है। भारतीय पारी अब 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से आगे बढ़ेगी। भारत ने आज के दिन 24.1 ओवर की बल्लेबाजी की. अब कल (11 सितंबर) इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी।
कल भी मैच 3 बजे दोपहर से शुरू होना है. इस समय क्रीज पर कोहली और राहुल नाबाद हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की शुरूआत शानदार रही थी. रोहित और गिल ने अर्धशतक जमाया. अब दोनों बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. दोनों टीमों के बीच मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पाकिस्तान XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ

भारतीय XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

Related Articles