भारत नहीं बन सका विश्व विजेता: ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफ़ा फाइनल मैच में टीम इंडिया को हराया, हार के बाद रो पड़े भारतीय खिलाड़ी, करोडों देशवासियों का दिल टूटा
अहमदाबाद। भारत का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल मैच में 6 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर बड़ी आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड सबसे बड़े हीरो रहे उन्होंने इस मैच में शानदार शतक जड़ा। हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के आंसू झलक पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारतीय टीम के सपनों को तोड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शानदार शतक जड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। हेड ने 95 गेंदों पर अपना शतक लगाया।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सहित तीनों डिपार्टमेंट में लाजवाब रही.
ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर पांच पर उतरे मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को जीत तक लेकर गई. दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की, जिसके आगे सभी भारतीय गेंदबाज़ नाकाम रहे. हेड ने शतक और लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाज़ ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाते हुए कंगारू टीम को जीत दिलाई. हालांकि मैच जीतने से 2 रन पहले ट्रेविस हेड आउट हो गए थे.