रांची: भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है। दोनों देशों के बीच होने वाले टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जाएगा। मुकाबला 27 जनवरी को है। दोनों ही टीम रांची एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गई। होटल रेडिशन ब्लू में इनके ठहरने का इंतजाम किया गया है।

यहां देखे विडियो….

क्रिकेट टीम के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जेएससीए के अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। क्रिकेटरों को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसक एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। हालांकि एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सभी क्रिकेटर बस में बैठकर होटल रेडिशन ब्लू चले गए। जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। 26 जनवरी को दोनों ही टीम जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। 27 जनवरी को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।

जेएससीए की तैयारी पूरी

इस मैच के आयोजन को लेकर जेएससीए ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीमों के प्रैक्टिस मैच के लिए प्रैक्टिस पिच तैयार कर लिया गया है। वहीं कल रात फ्लड लाइट भी जांची गयी है। पूरे मैदान की जांच कर ली गयी है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों के प्रवेश से लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा तक का मुआयना कर लिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...