AP DGP Rajendranath Reddy Transfers:नयी दिल्ली। तीसरे चरण के चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। शिकायत मिलने के बाद आयोग ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर (Transfer of Andhra Pradesh DGP KV Rajendranath Reddy) करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग (election Commission) ने अपने आदेश में डीजीपी पद के लिए डीजी रैंक के तीन अधिकारियों का एक पैनल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग ने ये कदम विपक्ष की उन शिकायतों पर उठाया है कि डीजीपी और कई अन्य अधिकारी राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के साथ सहयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने सीएस को तुरंत डीजीपी का तबादला करने का आदेश जारी किया है।

चुनाव आयोग ने डीजीपी से तुरंत अगले रैंक के अधिकारी को प्रभार सौंपने को भी कहा है. इसके अलावा मुख्य सचिव को अगले डीजीपी के रूप में चयन के लिए सोमवार सुबह 11 बजे तक तीन डीजीपी रैंक के अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया गया है कि राजेंद्रनाथ रेड्डी को कोई चुनाव ड्यूटी न दी जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...