नई दिल्ली: भारत ने नागपुर टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से धूल चटाकर चार मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 91 रनों पर सिमट गई।

अश्विन ने इस दौरान सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, वहीं जडेजा और शमी को 2-2 सफलताएं मिली। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के शतक और जडेजा व अक्षर पटेल के अर्धशतक की मदद से 400 रन बनाए थे।

पहली पारी के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...