संविदा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, रिटायरमेंट की उम्रसीमा में की बढ़ोतरी, आदेश जारी…
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। इस साल उन्हें एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। एक फरवरी से परिवहन निगम एक नई व्यवस्था लागू कर रहा है। इसके तहत संविदा कर्मचारियों को रोडवेज में 65 साल तक नौकरी करने की अनुमति मिल जाएगी। परिवहन निगम के इस कदम से हजारों संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की उम्र 65 साल करने के संबंध में शासन से दिशा निर्देश मिले हैं। इसके बाद अब परिवहन निगम प्रशासन ने संविदा पर नौकरी कर रहे ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को भी 65 वर्ष की आयु तक नौकरी करने की छूट का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था एक फरवरी से लागू हो जाएगी।
इस संबंध में प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यूपीएसआरटीसी के अफसरों के मुताबिक इस छूट का फायदा रोडवेज से सेवानिवृत होने वाले अफसरों और कर्मचारियों को भी मिलेगा। 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद अधिकारी और कर्मचारी अगले पांच साल तक संविदा पर नौकरी कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ संविदा पर नौकरी करने वाले चालक परिचालक को भी होगा।