आगरा। ट्रेन यात्रियों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। पटना-कोटा एक्सप्रेस में रविवार को यात्रा कर रहे 90 यात्रियों के एक जत्थे में से दो यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की मौत की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है। सभी 90 यात्री छत्तीसगढ़ के रायपुर से काशी गए थे और वहां से पटना-कोटा एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे। बीमार हुए छह यात्रियों में से पांच लोगों को आगरा के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि छठे व्यक्ति का इलाज एस. एन. मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।.

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिविजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशांती श्रीवास्तव ने बताया, ‘रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों के बीमार होने की सूचना मिली. ये सभी एसी डिब्बों में यात्रा कर रहे थे. आगर कैंट रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने करीब 62 साल की एक महिला और 65 साल के एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया. इसी जत्थे के पांच अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है।
चलती ट्रेन में यात्रियों की तबीयत बिगड़ने के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों की हालात खराब है। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। S2 बोगी में सवार यात्रियों के एक समूह ने अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत की। उन्हें उल्टी, दस्त की परेशानी होने लगी। चलती ट्रेन में ही एक महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इसकी शिकायत की। जिसके बाद आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने फौरन टीम को आगरा कैंट स्टेशन भेजा।

करीब 10 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां आठ की हालात नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक 90 लोगों का एक समूह वाराणसी से मथुरा जा रहे थे। 15 अगस्त को ही ये लोग रायपुर से वाराणसी गए थे। वहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद ये लोग मथुरा के लिए निकले थे। कोटा-पटना एक्सप्रेस में सफर के दौरान अचानक से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...