रांची। रांची में हुई हिंसा को लेकर हाईकोर्ट ने तीखी नाराजगी जतायी है। हिंसा को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से 17 जून तक जवाब मांगा है। याचिका में इस मामले की जांच NIA के कराने की मांग की गयी है। हाईकोर्ट के मुख्य नायाधीश डा रविरंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण मिश्रा की बेच ने याचिका पर सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए राज्य सरकार से ज्वाब मांगा है।

सामाजिक कार्यकर्ता पंकंज यादव ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि 10 जून को रांची में उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की। साथ ही नारेबाजी और पथराव भी किया। इस दौरान कई धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गयी। पुलिस को इसे रोकने के लिए गोलियां चलानी पड़ी। पूरे मामले की एनआईए से जांच होनी चाहिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...