बिहार में बारिश मौत बनकर गिरी....17 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा भागलपुर, बांका में गयी लोगों की जान

पटना। बिहार में बारिश मौत का कहर बनकर टूटी है। बिहार में पिछले 48 घंटे में 17 लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गयी है। रविवार को 6 लोगों की मौत हुई, जबकि शनिवार को 11 लोगों की जान गयी। रविवार को भागलपुर में 3, बांका में 2 और मुंगेर में एक लोगों की मौत हुई। शनिवार को भी भालगपुर में 3, खगड़िया में 2, वैशाली में 2, कटिहार- मधेपुरा और सहरसा में 1-1 लोगों की मौत हुई थी।

प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाते हुए सांत्वना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वो खराब मौसम में बाहर नहीं निकले और मौसम विभाग के निर्देशों का जरूर पालन करें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story