Impact of news: Accused who beat an e-rickshaw driver to death for not paying extortion in Ranchi arrested

रांची। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने रिक्शा चालक को बंधक बना कर बेरहमी से पीटनेवाले नायक गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी मो समीर उर्फ नायक उर्फ सद्दाम (उम्र27) पिता-मो वजीर खान उर्फ वजीर का मामला प्रकाश में आने के बाद वो रांची से भागने की तैयारी में था परंतु समय रहते पुलिस को भनक लगी तो उसे घर से दबोचा। Hpbl न्यूज प्रमुखता से इस जघन्य कृत्य को उजागर किया था।

HPBL न्यूज ने उठाया था विस्तार से मामला

मालूम हो की नायक गैंग की करतूत को HPBL न्यूज ने मारपीट का वीडियो के साथ विस्तार से मामला उठाया था, और मामले की सोशल मीडिया X और फेसबुक के माध्यम से रांची पुलिस और मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था। मामला प्रकाश में आने के बाद रांची पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया।

खबर का हुआ असर

पुलिस से सद्दाम को पकड़कर सड़क पर घुमाया, इस क्रम में आरोपी गिड़गिड़ाने लगा. आरोपी रंगदारी और खौफ दिखाते हुए इलाके में ई रिक्शा चालक से वसूली करता था. उसी के अनुसार रूट भी तय करता था. नहीं मानने पर मारपीट करता था. चार दिन पहले दो ई रिक्शा चालक को बंधक बना कर बेरहमी से पीटा था. और उसका वीडियो बना कर वायरल किया गया था.

पुलिस के अनुसार मो जाहिद के लिखित आवेदन के आधार पर मो समीर उर्फ नायक उर्फ सद्दाम एवं उसके गैंग के अन्य 7-8 अज्ञात लोगों के द्वारा वादी मो जाहिद के ई-रिक्शा को रोक कर जानलेवा हमला करने के आरोप में दर्ज किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है.

वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर घर से फरार चल रहा था. शनिवार को सूचना मिली की सद्दाम राज्य से बाहर भागने की फिराक में है और अभी अपने घर में छुपा हुआ है. सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल मो समीर उर्फ नायक उर्फ सद्वाम के घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...