रांची: जब से आकलन परीक्षा की बात सामने आयी है, कई अभ्यर्थियों के जेहन में ये डर समा गया है कि कहीं आकलन परीक्षा पास नहीं कर पाने पर उनकी नौकरी तो नहीं चल जायेगी। हालांकि वै अभ्यर्थी को डरने की जरूरत नहीं है। एक बार फिर शिक्षा मंत्री ने सभी पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि अगर कोई पारा शिक्षक आकलन परीक्षा पास नहीं भी करता है, तो उन्हें सरकार नौकरी से 60 साल की उम्र तक नहीं हटायेगी, हालांकि उन्हें आकलन परीक्षा पास करने के बाद जो दूसरी सुविधाएं दी जानी है, वो सुविधा नहीं दी जायेगी।

एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बिहार में तीन बार का वक्त आकलन परीक्षा के लिए दिया गया था, लेकिन झारखंड सरकार ने चार मौका दिया है, अगर इसके बाद भी कोई पारा टीचर आकलन परीक्षा पास नहीं कर पाता है, उन्हें सरकार नहीं हटायेगी। इतने सालों तक उन्होंने राज्य की सेवा की है, इसलिए उन्हें हटाया तो नहीं जायेगा, लेकिन आकलन परीक्षा पास करने के बाद जो उन्हें फायदा मिलना था, वो फायदा नहीं दिया जायेगा। अधिकतम चार आकलन परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें पास नहीं करने पर भी उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा, हालांकि उनके मानदेय में वृद्धि नहीं होगी।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने पारा टीचरों को बड़ी राहत देते हुए आकलन परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 20 दिसंबर तक बढ़ा दी है। जानकारी मिली है कि जैक को करीब 23 हजार पारा शिक्षकों का ही आवेदन मिला है. आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने के पीछे इसको भी एक वजह बताया जा रहा है। परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने के पीछे की वजह पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा नहीं होना बताया जा रहा है। आपको बता दें सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि पहले ही की जा चुकी है।

वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। आकलन परीक्षा में सफल होने पर इन्हें शेष 10% मानदेय वृद्धि मिलनी है। ऐसे पारा शिक्षकों को अधिकतम 4 आकलन परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका मिलेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...