पटना: नौकरी के बदले जमीन मामले में पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम आज दिल्ली में लालू यादव से पूछताछ कर रही है। सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लाट के बाद लौट राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली में बड़ी बेटी मासी भारती के आवास पर हैं। इस बीच उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि पापा को कुछ हुआ तो छोडूंगी नहीं।

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।

बता दें कि साल 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुएलालू यादव और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी के बदलेलोगों से कम दाम या तोहफे में जमीन लेने का आरोप है।इसी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम राजदसांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंच गई है। सोमवार कोसीबीआई ने पटना में राबड़ी आवास पर पूर्व सीएम राबड़ी देवीसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...