अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी/ICC) ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले हफ्ते ही बुमराह  ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि, अब न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट उन्हें पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। दोनों के बीच बस एक रेटिंग अंक का अंतर है। बोल्ट के 704 प्वाइंट्स हैं, जबकि बुमराह के 703 प्वाइंट्स हैं।

हार्दिक पांड्या ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में 13 स्थान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार्दिक ने चार विकेट लेने के साथ-साथ 71 रन भी बनाए थे और टीम इंडिया को जीतने में मदद की थी। 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी। स्टार तेज गेंदबाज बुमराह पीठ में समस्या के कारण आखिरी वनडे में नहीं खेले थे। यही वजह रही कि ताजा रैंकिंग में उन्हें अपना शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल चार पायदान की छलांग के साथ गेंदबाजों में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला। उन्होंने सीरीज में कुछ छह विकेट लिए और 100 रन बनाए। हार्दिक को बल्लेबाजी रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों में आठ स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 125 रन की पारी खेलने का फायदा हुआ। वह वनडे बल्लेबाजों में 25 स्थान की छलांग के साथ 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...