IAS की मुश्किल : डीसी की विदाई में फूलों की हुई थी बारिश, नयी जगह ज्वाइनिंग से पहले सरकार ने थमा दिया ये फरमान
लखनऊ। फूलों की बारिश के साथ फेयरवेल लेने वाली IAS दिव्या मित्तल से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। मिर्जापुर से IAS दिव्या का तबादला कर उन्हें बस्ती जिले का डीएम बनाया गया था, लेकिन अब खबर है कि उन्हें मंत्रालय में प्रतीक्षारत कर दिया गया है। वहीं बस्ती जिले में अन्य डीएम की पोस्टिंग कर दी गयी है। दरअसल 1 सितंबर को मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जिलाधिकारी के पद पर तबादला हो गया था।
2013 बैच की इस आईएएस अफसर के ट्रांसफर के बाद से ही मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी थीं कि किसी राजनेता के दबाव में उनका तबादला हुआ है। उनके विदाई समारोह में मिर्जापुर में जनता ने बाकायदा फूलों की बारिश की थी, जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था। किसी अफसर की इतनी भी लोकप्रियता हो सकती है।
खबर है कि यह बात लखनऊ में बैठे वरिष्ठों को नागवार गुजरी। उस फूलों की बारिश को प्रोपेगंडा का नाम देकर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। दिव्या मित्तल के प्रतीक्षारत किए जाने की खबर के बाद से ही नियुक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट क्रैश हो गई है।
इधर2011 बैच के आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर के जिलाधिकारी और 2011 बैच के आईएएस कृष्णा करुणेश को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी बनाया गया। आंद्रा वामसी अभी तक कौशल विकास में निदेशक थे। वामसी इससे पहले झांसी के जिलाधिकारी थे, जहां से उन्हें शिकायत पर हटा कर कौशल विकास भेजा गया था। अपने काम करने के तरीके और जनता से जुड़ने के कारण दिव्या मित्तल मिर्जापुर में काफी लोकप्रिय हो गई थीं. विदाई के बाद उन्होंने कहा था कि ‘मिर्जापुर का कार्यकाल बेहद यादगार रहा है. मिर्ज़ापुर को कभी नही भूलूंगी.’