पटना। बिहार में बड़ी संख्या IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। 15 से ज्यादा IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली गयी है। 1990 बैच के IAS चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का नया एसीएस बनाया गया है। वहीं केके पाठक अब शिक्षा विभाग एससीएस होंगे। उन्हें बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।

वहीं 1991 बैच के IAS प्रत्यय अमृत एसीएस आपदा प्रबंधन विभाग। 1991 बैच के IAS एस सिद्धार्थ को एसीएस गृह विभाग। 1992 बैच के IAS दीपक कुमार सिंह को एसीएस सहकारिता विभाग । 1992 बैच के आईएएस हरजोत कौर को एसीएस कला संस्कृति एवं युवा विभाग । 1992 बैच के IAS परमार रवि भाई मनुभाई एसीएस सह खान आयुक्त व खान एवं भूतत्व विभाग सहित 15 से ज्यादा IAS अफसरों के तबादले हुए हैं।
देखिये लिस्ट….

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...