IAS टीना की शादी ALBUM : शादी के बाद फिर से सोशल मीडिया में एक्टिव हुई टीना…शेयर की खूब सारी फोटो
नयी दिल्ली । शादी के डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से IAS टीना डाबी सोशल मीडिया में एक्टिव हो गयी है। सोशल मीडिया में शादी के डाले उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आयी है, जो अब तक शादी में सामने नहीं आ पाये थे। शादी के उन वीडियौ और फोटोज पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और दोनों जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। IAS टीनी डाबी और प्रदीप गवांडे पिछले महीने शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ चुनिंदा करीबियों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों शादी रचायी थी। रिस्पेशन में भी कुछ ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं दिखी। कुछ करीबी दोस्त और अधिकारियों के अलावे परिवार के लोग ही इस मौजूद रहे।
शादी के डेढ़ महीने के बाद टीना डाबी फिर से सोशल मीडिया में एक्टिव हो गयी है। उन्होंने शादी का एल्बम भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। उन्होंने लिखा है। फाइनली मेरी शादी का एलबम आ गया। उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।
टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के IAS अफसर हैं, जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। UPSC की परीक्षा पास करने के बाद वो MBBS डाक्टर थे। वो टीना डाबी से तीन साल सीनियर हैं और उम्र में 13 साल बड़े हैं।
टीना की ये दूसरी शादी है, इससे पहले टीना ने 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी दो साल ही टिक गयी। 2020 में दोनों तलाक ले लिया। टीना और अतहर 2016 बैच के टापर थे। तलाक के बाद अलग रह रही टीना ने उस वक्त सरप्राइज कर दिया, जब अचानक से टीना ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन का इजहार कर दिया। शादी अनाउंस करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट कर दिया था।
अप्रैल 20 से 24 तक दोनों की शादी होट्ल में हुई। इस दौरान टीना और प्रदीप ने जमकर डांस किये। शादी के बाद दोनों ने इंस्टा बंद कर दिये, लेकिन अब फिर से वो दोनों सोशल मीडिया में एक्टिव हैं। शादी में प्रदीप के रिश्तेदार महाराष्ट्र से और टीना के पैरेंट्स दिल्ली से पहुंचे।
,शादी के जयपुर के ही एक होटल में टीना और प्रदीप का रिस्पेशन हुआ। रिस्पेशन का फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब वायरल हुआ। जिसमें उसने लिखा था LOVE, LAUGHTER AND HAPPINESS
IAS टीना की शादी की तस्वीर में उनकी ड्रेस को भी फैंस काफी पसंद कर रहे थे। सगाई के दौरान टीना पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी। शादी से पहले भी टीना और प्रदीप अच्छे दोस्त थे, दोनों कई दफा बाहर टूर भी किया था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी पहले से वायरल थी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी शेयर हुई थी।