IAS टीना की शादी ALBUM : शादी के बाद फिर से सोशल मीडिया में एक्टिव हुई टीना…शेयर की खूब सारी फोटो

नयी दिल्ली । शादी के डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से IAS टीना डाबी सोशल मीडिया में एक्टिव हो गयी है। सोशल मीडिया में शादी के डाले उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आयी है, जो अब तक शादी में सामने नहीं आ पाये थे। शादी के उन वीडियौ और फोटोज पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और दोनों जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। IAS टीनी डाबी और प्रदीप गवांडे पिछले महीने शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ चुनिंदा करीबियों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों शादी रचायी थी। रिस्पेशन में भी कुछ ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं दिखी। कुछ करीबी दोस्त और अधिकारियों के अलावे परिवार के लोग ही इस मौजूद रहे।

IAS officer Tina Dabi and Pradeep Gawande Wedding Album | Tina Dabi Wedding  Album: टीना डाबी की वेडिंग एल्बम आई सामने, यहां देखें मेहंदी से शादी तक की  तस्वीरें | Hindi News,

शादी के डेढ़ महीने के बाद टीना डाबी फिर से सोशल मीडिया में एक्टिव हो गयी है। उन्होंने शादी का एल्बम भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। उन्होंने लिखा है। फाइनली मेरी शादी का एलबम आ गया। उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।

IAS Tina Dabi share wedding album with husband pradeep gawande see latest  pics : डेढ़ महीने बाद आया IAS टीना डाबी की शादी का वेडिंग एल्बम दुल्हन के  ड्रेस में परी से

टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के IAS अफसर हैं, जो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। UPSC की परीक्षा पास करने के बाद वो MBBS डाक्टर थे। वो टीना डाबी से तीन साल सीनियर हैं और उम्र में 13 साल बड़े हैं।

Ias Tina Dabi Getting Married Again With Pradeep Gawande, Know About Her  Sister Ria Dabi - टीना डाबी की दूसरी शादी: यूपीएससी में बहन ने भी हासिल की  थी 15वीं रैंक, जानिए

टीना की ये दूसरी शादी है, इससे पहले टीना ने 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी दो साल ही टिक गयी। 2020 में दोनों तलाक ले लिया। टीना और अतहर 2016 बैच के टापर थे। तलाक के बाद अलग रह रही टीना ने उस वक्त सरप्राइज कर दिया, जब अचानक से टीना ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन का इजहार कर दिया। शादी अनाउंस करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट कर दिया था।

IAS officer Tina Dabi and Pradeep Gawande Wedding Album | Tina Dabi Wedding  Album: टीना डाबी की वेडिंग एल्बम आई सामने, यहां देखें मेहंदी से शादी तक की  तस्वीरें | Hindi News,

अप्रैल 20 से 24 तक दोनों की शादी होट्ल में हुई। इस दौरान टीना और प्रदीप ने जमकर डांस किये। शादी के बाद दोनों ने इंस्टा बंद कर दिये, लेकिन अब फिर से वो दोनों सोशल मीडिया में एक्टिव हैं। शादी में प्रदीप के रिश्तेदार महाराष्ट्र से और टीना के पैरेंट्स दिल्ली से पहुंचे।

Watch tina dabi first wedding album latest photos with hubby pradeep  gawande check fans reaction | Tina Dabi Wedding Album: IAS टीना डाबी ने  शेयर किया शादी का पहला एल्बम, फैंस बोले

,शादी के जयपुर के ही एक होटल में टीना और प्रदीप का रिस्पेशन हुआ। रिस्पेशन का फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब वायरल हुआ। जिसमें उसने लिखा था LOVE, LAUGHTER AND HAPPINESS

IAS Tina Dabi share wedding album with husband pradeep gawande see latest  pics : डेढ़ महीने बाद आया IAS टीना डाबी की शादी का वेडिंग एल्बम दुल्हन के  ड्रेस में परी से

IAS टीना की शादी की तस्वीर में उनकी ड्रेस को भी फैंस काफी पसंद कर रहे थे। सगाई के दौरान टीना पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी। शादी से पहले भी टीना और प्रदीप अच्छे दोस्त थे, दोनों कई दफा बाहर टूर भी किया था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी पहले से वायरल थी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी शेयर हुई थी।

डेढ़ महीने बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होते ही शेयर की PHOTOS | IAS Tina Dabi  , IAS , UPSC , Rajasthan , Jaipur, Wedding album latest news update -  Dainik Bhaskar

Related Articles

close