जैसलमेर। चर्चित IAS टीना डाबी छुट्टी पर चली गयी है। वो जैसलमेर की डीएम थी। जैसलमेर से विदा होने से पहले उन्होंने एक भावुक पोस्ट किया है। वायरल पोस्ट में टीना डाबी ने अपने अनुभव को साझा किया है। 2015 बैच की IAS टॉपर और राजस्थान कैडर की अफसर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर है।

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आई उनकी इस भावुक पोस्ट ने आमजन को भाव विभोर कर दिया है. IAS टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, ”मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में एक वर्ष तक इस अद्भुत जिले की सेवा करने का अवसर मिला.”

लीव पर जाने की वजह से टीना डाबी की जगह पर 2013 बैच के आशीष गुप्ता के रूप में नया कलेक्टर बनाया है। निवर्तमान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में जैसलमेर से अपनी जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है. जिले के लोगों को महिला अफसर ने न केवल धन्यवाद दिया है, बल्कि लिखा है कि वे यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जा रही हैं।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था, क्योंकि प्रेग्नेंसी की अवस्था में उनसे कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा था. उसके बाद यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गईं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...