जहानाबाद। IAS रिची पांडेय काफी पापुलर हैं। जहां उनके कामकाज की कई जगहों पर तारीफ होती है, तो वहीं उनके वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते हैं। IAS रिची का गाया गाना भी सोशल मीडिया में काफी चर्चाओं में रहता है। एक बार फिर से आइएएस रिची पांडेय का गाना गाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय पिछले दिनों जहानाबाद के डीडीसी परितोष कुमार की बेटी के जन्मदिन पर गये थे। वहां लोगों के रिक्वेस्ट पर डीएम रिची पांडेय ने माइक धाम समा बांध दिया।

 उन्होंने कई सुनहरे गीत गाकर लोगों को झूमने गाने पर मजबूर कर दिया। डीडीसी के सरकारी आवास पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था। डीएम के माइक थामने का यह कोई पहला मौका नहीं था। इससे पहले पटना में डीडीसी रहते भी उनके गाये गाने इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

आपको बता दें कि रिची पांडेय 2016 बैच के IAS अफसर हैं। वो इसी साल मई में जहानाबाद के डीएम बने थे। डीएम की कमान संभालने के बाद से रिची पांडे लगातार जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने और विकास की गति को नई धार देने में जुटें

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...