रांची। भ्रष्टाचार के मामले में फंसी IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हुई है। पूजा सिंघल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में अब 14 दिसंबर को सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को गवाही प्रक्रिया 5 दिसंबर तक पूरी करने को कहा था। इसी बीच ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि चुनाव ड्यूटी में एक गवाह के जाने की वजह से 5 दिसंबर को ट्रायल कोर्ट में गवाही संभव नहीं है।

इसी आधार पर पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की गई है। पूजा सिंघल के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट को बताया था कि ईडी जानबूझकर मामले को टाल रही है, जबकि उनके क्लाइंट की तबीयत भी ठीक नहीं है। तब ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने अपनी दलील में कहा था कि जमानत मिलने से गवाही प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने रेलिवेंट गवाही को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से अबतक दो बार पूजा सिंघल पेरोल पर जेल से बाहर आ चुकी हैं. अब उन्होंने नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में मूव किया है। मनरेगा घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। 6 मई को छापेमारी के दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद हुआ था।फिलहाल वह खराब स्वास्थ्य की वजह से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...