IAS न्यूज । देश भर में ईडी की कारवाई चल रही है जिसमें एक से बढ़कर एक अधिकारी नेता, व्यवसायी पर कारवाई चल रही है। इस बार छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले की जांच कर रही ईडी ने शनिवार को आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार किया है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी रानू साहू को कोयला घोटाले गिरफ्तार किया है. वहीं ईडी ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर छापेमारी कर तलाशी ली.

मालूम हो कि रायगढ़ के कलेक्टर रह चुकी रानू साहू फिलहाल राज्य कृषि विभाग में निदेशक हैं. ईडी पिछले दिनों साहू के खिलाफ छापेमारी कर उनकी संपत्ति कुर्क की थी. ईडी की ओर से गिरफ्तार रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आईएएस ऑफिसर हैं. इससे पहले आईएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार किया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी लंबे समय से कोयला घोटाले को लेकर जांच कर रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...