आगरा। “…मैं अंडर कवर IAS अफसर हूं, मैं अपनी पोस्टिंग नहीं बता सकती, मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं” खुद को IAS बताकर शातिर लेडी ने स्टेट टैक्स अफसर को हनी ट्रैप में फंसाया और फिर शादी कर करके पैसे ठग लिये। मामला आगरा का है। राज्य कर विभाग में तैनात अधिकारी के मुताबिक महिला ने खुद को अंडर कवर आईएएस आफिसर बता कर बातचीत शुरू की और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद महिला ड्यूटी की बात कहकर चली गई और लगातार बहाने से पैसों की डिमांड करती रही, पीड़ित अधिकारी महिला को पत्नी मान उसकी हर बात मानता रहा।

इसी बीच उसे महिला के ठग होने की जानकारी हुई और उसने महिला के खिलाफ सबूत जुटाए तो उसकी आंखें फटी रह गई। महिला पहले से शादी शुदा निकली और उसके द्वारा एक एडिशनल एस पी को भी इसी तरह फंसाकर ठगने की जानकारी हुई। पीड़ित के सबूतों को देखने के बाद तत्कालीन डीसीपी सिटी विकास कुमार के निर्देश पर थाना जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मैनपुरी निवासी राज्य कर अधिकारी की जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में तैनाती है. राज्य कर अधिकारी जगदीशपुरा क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर युवती से मित्रता हुई। युवती ने कहा था कि वह सुल्तानपुर की रहने वाली है. उसने खुद को अविवाहित और अंडर कवर आईएएस अधिकारी बताया. कहा था कि मेरी तैनाती किस विभाग में है यह बताऊंगी नहीं. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी.

राज्य कर अधिकारी ने बताया कि एक दिन युवती को मुलाकात के लिए जिस स्थान पर बुलाया गया वहां नहीं पहुंची. उसने मुझे दूसरी जगह बुलाया. मुलाकात के बाद दोनों शादी करने को राजी हो गए. शादी के लिए 71 हजार रुपये की खरीददारी भी की. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद वह सुल्तानपुर चली गई. वहां से किसी न किसी बहाने से रुपये की मांग करने लगी. लगातार उसे रुपये देते रहे फिर पता चला कि वह पहले से विवाहित है. लखनऊ के एक व्यक्ति से उसने शादी की थी जिससे न्यायालय में तलाक का मामला चल रहा है।

पुलिस को बताया की फेसबुक के माध्यम से उनकी जान पहचान कल्पना मिश्रा निवासी सुलतानपुर से हुई थी। उन्होंने खुद को अविवाहित और एक अंडर कवर आईएएस आफिसर बताते हुए अपनी तैनाती के बारे ने बाद में जानकारी देने की बात कहकर दोस्ती की और फिर प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों की रजामंदी के बाद उन्होंने उसे बुलाया तो वो बताए हुए स्थान पर न आकर दूसरी जगह आई। महिला ने शादी की तैयारियों के नाम पर 71 हजार लिए और फिर दोनों ने शादी की। कुछ दिन तक वो साथ रही और फिर ड्यूटी करने चली गई। इस दौरान उसने कई बार बहाने बनाकर पैसे लिए, पति होने के नाते वो उसकी मांग पूरी करते रहे।

पीड़ित ने बताया की उन्हें महिला पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला की महिला पहले से शादीशुदा है और लखनऊ निवासी युवक से उसका तलाक का मुकदमा न्यायालय में लंबित है। महिला के बारे में पता चला कि पूर्व में खुद को एसडीएम हाथरस बताते हुए एक एडिशनल एसपी को प्रेमजाल में फंसा कर उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया था। कल्पना ज्यादातर अधिकारियों से दोस्ती करते वक्त खुद को मजिस्ट्रेट आफिसर बताकर प्रेम जाल में फंसा कर ठगती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...