‘मैं खेलने आ रहा हूं’ IPL 2023 शुरू होने से पहले Rishabh Pant ने शेयर किया ये Video… आप भी देखें

नई दिल्ली: IPL 2023 से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत कहते नजर आ रहे हैं कि मैं खेलने आ रहा हूं…। बता दें, यह एक प्रमोशनल वीडियो पंत क्रिकेट के मैदान पर तो वापसी नहीं कर रहे हैं, मगर इतने दिनों बाद उनकी इस झलक को देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। सर्जरी के बाद पंत काफी तेजी से रिकवरी कर हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही फैंस का एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

देखें वीडियो…..

वीडियो में पंत कहते नजर आ रहे हैं ‘दो चीजों के बिना मैं नहीं रह सकता… क्रिकेट और खाना । अब पिछले दो महीनों में क्रिकेट तो मैं खेल नहीं पाया लेकिन डॉक्टर ने कहा था रिकवरी के लिए खाना अच्छे से खाना ।’

उन्होंने आगे कहा ‘फिर धीरे-धीरे सब अपनी प्रैक्टिस में बिजी हो गए क्योंकि क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला था। तब मुझे लगा कि सब खेल रहे हैं तो मैं क्यों ना खेलूं…. ऐसा है मैं अभी भी गेम में हूं बॉस…. मैं आ रहा हूं खेलने ।’

बता दें, उस भयानक हादसे के बाद पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। वह आगामी आईपीएल सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नहीं खेलेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया गया है, वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है।

महिला सिपाही की मौत: प्रेमी से हुई लड़ाई के बाद महिला सिपाही ने कर ली आत्महत्या, ड्यूटी से लौटी सिपाही ने लगायी फांसी

Related Articles

close