पटना। शिक्षा विभाग की बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी है। घटना के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग की वजह से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मची है। ये आग पटना विकास भवन के शिक्षा विभाग में आग लगी है।

आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम मशक्कत कर रही है। अभी भी लगातार आग बुझाने का काम चल रहा है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर है। वहीं सचिवालय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। आसपास के दफ्तर को भी खाली कराया गया है। वहीं आग पर काबू पाने केलिए हाईड्रोलिक समेत कई दमकल मशीन लगातार लगी हुई है।

प्रथम दृष्टिया जो खबर है, उसके मुताबिक एसी में ब्लास्ट में आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे दफ्तर में फैल गयी। विकास भवन के नए सचिवालय विकास भवन स्थित माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय में आग लगने का कारण फिलहाल तो एसी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक आग लगने को लेकर औपचारिक जानकारी नहीं आयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...