भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद में बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार साल का बच्चा भी शामिल है. हादसा सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास सोमवार देर रात को हुआ. मृतक पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के हैं और एक ही परिवार के बताए जा गए हैं।
हादसे की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकलवाया और उन्हें पोस्टर्माटम हाउस भेजा. इसके बाद कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।