भीषण सड़क हादसा : कार पलटने से मासूम समेत 5 लोगों की मौत

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास शनिवार को अर्टिगा कार पुल से टकराकर पलट गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में डेढ़ वर्षीय मासूम, एक महिला समेत 3 की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार की भी मौत हो गई । वही एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर नहर के पास आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ जा रही अर्टिगा कार पुल से टकराकर पलट गई।वहीं सामने से आ रही बाइक को भी अर्टिगा कार ने अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि कार में दो महिलाएं दो पुरुष समेत 5 लोग सवार थे। जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था। पुलिस की छानबीन से यह पता चला है कि गाड़ी महेंद्र यादव के नाम से है

वही, बाइक सवार मृतक की पहचान सुशील सरोज निवासी जगदीशपुर थाना बरदह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो लोगों को रेफर कर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है।

Related Articles