पुष्कर। भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों की हालत नाजुक है। घटना पुष्कर की है। अजमेर में अजमेर में पूजा के लिए एक परिवार जा रहा था, इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एसयूवी आगे चल रहे ट्रॉले में घुस गई, घटना में पिता-पुत्र और पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक एसयूवी कार सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के आगर जिले के कानड़ में गांव गांगू के रहने वाले हैं। हादसा शनिवार रात करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे-52 पर बूंदी जिले के हिंडोली बाइपास पर हुआ। मृतकों में देवी सिंह (50), उसकी पत्नी मान कुंवर बाई (45), राजाराम (40), उसके बेटे जितेंद्र (20) शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर सिघांडी पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रॉले के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी को ढाबे की तरफ मोड़ दिया, जिससे कार पीछे से ट्रॉले में घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ओर अंदर बैठे लोग गाड़ी में फंस गए। घायलों को बूंदी हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। घायल महिला सोरम बाई (38), ड्राइवर ईश्वर सिंह और उसके बेटे भैरू सिंह का इलाज एमपी में कराने की कहकर अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...