May Month Rashifal : मई का महीना ग्रहों के गोचर और नक्षत्रों की चाल के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार मई महीने में चार ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। इस महीने में सबसे पहले सुख और वैभव के कारक ग्रह शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। अगर आप भी अपनी राशि के बारे में ये जानकारी लेना चाहते हैं कि आपके लिए मई का महीना कैसा रहेगा और इसमें क्या बदलाव आने के योग हैं तो यहां ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से अपना राशिफल विस्तार से जरूर जानें।

मेष राशि
इस राशि के लोगों के लिए मई का महीना काफी बेहतर साबित होने वाला है. कार्यों में सफलता मिलेगी. धन का भी फायदा होगा. कामयाबी और सम्मान भी मिलेगा. सेहत का काफी ख्याल रखना होगा. शिक्षा के लिहाज से ये माह संतुलित रहेगा. कार्यक्षेत्र में काम का काफी दबाव होगा. नई चुनौतियां सामने आएंगी. आर्थिक रूप से देखा जाए तो आय में वृद्धि होगी. पैसे कमाने के नए स्रोतों का भी पता चलेगा. गैर जरूरी चीजें में खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए मई का महीना सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित होगा। माह की शुरुआत से ही आप कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों पर हावी होते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम रहेंगे। इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पूर्व में निवेश किया धन लाभ देगा। करियर व्यवसाय में वांछित प्रगति होगी। आप अपनी वाणी और स्वभाव के बल पर संबंधों को सुधारने और मजबूत करने में सफल रहेंगे। परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेते समय परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए मई का महीना थोड़ा कष्टकारी साबित होने वाला है। इस महीने की शुरुआत में आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है। करीबी मित्रों का सहयोग समय पर न मिलने से मन थोड़ा अशांत महसूस कर सकता है। पूर्व में किसी योजना में निवेश किए गए धन का लाभ आपको मिल सकता है। इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति की प्राप्ति संभव है। पूर्व में किसी योजना में निवेश किए गए धन का लाभ आपको मिल सकता है। माह के मध्य में आपके अंदर आलस्य और टालमटोल का विकास हो सकता है जिससे आपके पूरे हुए काम अटक सकते हैं। रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे लोगों को भी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
कर्क राशि
ये माह कर्क राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा. नौकरी में कुछ बदलावों का सामना करना पड़ सकता है. करियर को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी. कार्यक्षेत्र में काम दबाव झेलना पड़ सकता है. घूमने फिरने में धन खर्च को नजरअंदाज न करें. रिश्तों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साझेदारी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के बीच विवाद हो सकता है. सेहत का खास ख्याल रखना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए ये माह अच्छा साबित होने वाला है. धन लाभ होगा. नए बिजनेस से फायदा होगा. किसी भी क्षेत्र में करने से लाभ ही लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हो सकता है. करियर में आगे बढ़ेंगे. यात्राएं लाभकारी साबित हो सकती है. करियर में काफी आगे सकेंगे. जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार में नई खुशियां प्रवेश कर सकती हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. करियर में ज्यादा सफलताएं मिलने की संभावना हैं. धन के मामलों में ये महीना अच्छा साबित होने वाला है. रिश्तों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. नई कार्यों में प्रवेश करना लाभकारी ही सिद्ध होगा. नए अवसर मिलने की संभावना हैं. धन बचाना थोड़ा चुनौतिभरा रह सकता है. पेट दर्द से जुड़ी समस्या हो सकती है. परिवार में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि
तुला राशि के लोगों को मई के महीना में बहुत ही सोच समझकर चलना होगा। आपको फिलहाल, लाभ पाने के चक्कर में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। इस माह अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं को आपको अपने स्वास्थ्य और सामान का विशेष ख्याल रखना होगा। कामकाजी महिलाओं को काम और घर में संतुलन बनाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां उभर सकती हैं। प्रेम कहानी में किसी तीसरे शख्स की एंट्री आपकी परेशानी की बड़ी वजह बन सकती है। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और रोजगार की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ साबित होगा।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मई का महीना थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रह सकता है। पेशेवर रूप से माह की शुरुआत आपके लिए संतोषजनक रहने वाली है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर्स और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। इस दौरान घर और घर की साज-सज्जा पर आप अपनी जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं। माता-पिता या घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। मई के दूसरे सप्ताह में आपको जीवन में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपके प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह समय थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए ये महीना बेहतर रहेगा. विदेश में नौकरी के अवसर प्राप्त होने की संभावना है. व्यापार वाले लोगों को फायदा प्राप्त हो सकता है. अपने प्रतिद्वंदियों को भी पीछे छोड़ देंगे. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है. नौकरी में धन लाभ की संभावना भी बन रही है. सेहत भी बेहतर रहेगी.
मकर राशि
इस माह मकर राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं. सुख-सुविधा में भी कमी आने की संभावना है. धन कमाने में ज्यादा जल्दबाजी का सामना करना पड़ सकता है. करियर के लिहाज ये माह मिले जुले परिणाम लेकर आएगा. सेहत में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ संपत्ति को लेकर मनमुटाव हो सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना कुल मिलाकर शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। इस महीने आपको कार्यक्षेत्र में आपकी बेहतर सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। प्रमोशन या फिर मनचाहे स्थान पर तबादले की कामना पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान मिली सफलता आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करेगी। जिसकी बदौलत आप अपनी कार्यशैली को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने की कोशिश करेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई तेजी का लाभ मिलेगा। माह के मध्य में की जाने वाली यात्राएं लाभप्रद और व्यवसाय को बढ़ाने वाली साबित होगी।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मई का महीने की शुरुआत थोड़ी चुनौतियों भरी रह सकती है। इस दौरान आपके संबंध न सिर्फ घर-परिवार के सदस्यों के साथ बल्कि कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ कभी नरम तो कभी गरम बने रहेंगे। जीवन से जुड़ी तमाम तरह की चुनौतियों के साथ आपको इस दौरान अपनी सेहत से जुड़ी किसी समस्या के चलते परेशान होना पड़ सकता है। मीन राशि के जातकों को इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाने की जरूरत रहेगी अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। इस माह मीन राशि के लोगों को धन और समय का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा उन्हें बाद में आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...