सम्मान..प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोमा राय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित, चिकित्सा क्षेत्र में इनके काम से स्वास्थ्य मंत्री भी हुए अभिभूत....
धनबाद लंबे अरसे के इंतजार के बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवम आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता धनबाद पहुंचे। हेमंत सरकार बनने के बाद ये पहला मौका था जब मुख्यमंत्री सरकारी दौरे पर धनबाद पहुंचे थे।
जिला प्रशासन की तरफ से चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले को मंच पर सम्मानित करना था । सम्मान पाने के लिए धनबाद जिले के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सोमा राय का नाम जिला प्रशासन द्वारा चुना गया।
प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ समाजसेवी भी है डॉ सोमा राय
वर्तमान में डा सोमा राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में पदस्थापित है और सरकारी सेवा दे रही है। कोरोना काल में मरीजों की सेवा करते करते खुद कोरोना का शिकार हो गई । कोरोना से डॉ राय की स्थिति काफी गंभीर अवस्था में पहुंच गई थी,उसके बाबजूद उन्होंने अपने हौसला नही खोया और काफी मशक्कत के बाद उनकी रिकवरी हो पाई थी।स्वास्थ्य संबंधी सुधार के तुरंत बाद डा सोमा राय मरीजों के बीच चिकित्सकीय कार्य हेतु पहुंच गई थी।इसके अलावे गर्भवती माता,सामाजिक कार्य एवम अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिए सदैव तत्पर रहना ही इनकी प्रसिद्धि को ऊंचे पायदान पर पहुंचा दिया है।
इन्ही कार्य की बदौलत आज मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मान से सम्मानित किया गया।
डा सोमा राय के पति हैं सदर अस्पताल के नोडल अफसर डॉ राजकुमार
डा सोमा राय के पति डा राजकुमार जो वर्तमान में सदर अस्पताल धनबाद के नोडल अफसर और जिला के IDSP प्रभारी है। कोरोना काल में जिस दिलेरी से डा राजकुमार ने काम किया वो पूरे राज्य में जगजाहिर है। खुद मरीजों की सेवा करने से लेकर ऑक्सीजन लगाने तक में उनकी लगन और मेहनत देखने लायक रहती थी। खुद सोमा राय बताती है की मरीजों की सेवा करना मैने अपने पति से सीखा है। कोरोना की गंभीर अवस्था से रिकवर कराने का श्रेय भी खुद सोमा राय अपने पति को देती है ।
सोमा राय ने बताया की इतने बड़े मंच से सम्मान पाकर बेहद खुश हूं। सम्मान पाकर काम करने की प्रवृति और जागृत हुई,पूरी ईमानदारी से मरीजों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकूं इसपर मैं आगे भी पूरी लगन से काम करती रहूंगी।
मंच पर विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो,विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक श्री इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी ,मुख्य सचिव श्री विनय चौबे ,उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, डी डी सी श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक आरआरडीए श्री मुमताज अली, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल एवं तमाम जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।