बीकानेर। हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया रिपोर्ट्स देने के मामले में पुलिस ने एक युवक नरेंद्र कुमार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसे बीकानेर के खाजूवाला से गिरफ्तार करने के बाद सख्त पूछताछ हो रही है। जानकारी मिली है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (पीआईए) की दो महिला हैंडलर्स को सूचना दे रहा था।

जानकारी के मुताबिक हनीट्रैप का शिकार हुआ युवक भारत पाकिस्तान सीमा पर खाजूवाला के आनन्दगढ़ का रहने वाला था। वो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की दो महिला हैंडलर्स के संपर्क में था। वो बार-बार इन महिलाओं के सम्पर्क में आया। राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस टीम ने इसके नंबर को ट्रेक किया। लगातार उसकी निगरानी रखी गई। इनमें महिला स्वयं को स्थानीय पत्रकार बताते हुए रिपोर्ट्स लेती थी। वहीं दूसरी खुद को बीएसएफ में डाटा एंट्री ऑपरेटर बताती थी।

दरअसल इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि एक युवक पाकिस्तानी जासूस के संपर्क में है। जिसके बाद युवक की निगरानी शुरू हुई। निगरानी के दौरान पता चला कि भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक आनंदगढ़ खाजूवाला में रह रहा नरेंद्र कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) की 2 महिला हैंडलर्स के संपर्क में है। इसपर सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने कार्यवाही करते हुए निगरानी शुरू की। निगरानी के दौरान पता चला कि नरेंद्र कुमार महिला एजेंट से फेसबुक व व्हाट्सऐप के माध्यम से निरंतर संपर्क में हैं और वह अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से जुड़ी सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा कर रहा है।

एजेंसियों ने जब नरेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मूल रूप से बीकानेर का रहने वालै है। पूनम बाजवा नाम की एक लड़की के संपर्क में वह फेसबुक पर 2 साल पहले आया था। पूनम ने उसे अपना पता पंजाब के भटिंडा में बताया था। साथ ही पूनम ने यह भी बताया कि वह बीएसएफ में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।

इसके बाद पूनम ने नरेंद्र को भविष्य में शादी का प्रलोभन दिया और कुछ समय बाद उसने अपना व्हाट्सऐप नंबर साझा किया। इसके बाद दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। नरेंद्र कुमार लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं जैसे, सड़क, पुल, बीएसएफ पोस्ट, टावर, आर्मी की गाड़ियों की तस्वीर, प्रतिबंधित स्थानों की तस्वीर शेयर करने लगा। वह इन तस्वीरों को इकट्ठा कर पाक हैंडलर को व्हाट्सऐप पर भेज रहा था।

नरेंद्र पिछले कुछ समय से एक दूसरी पाक महिला हैंडलर के संपर्क में भी था। उस महिला हैंडलर ने खुद का नाम सुनीता बताया और कहा कि वह दैनिक भास्कर की एक स्थानीय पत्रकार है। वह भी नरेंद्र से बॉर्डर एरिया की सूचनाएं मांगा करती थी, जिसे नरेंद्र व्हाट्सऐप के जरिए शेयर भी करता था। बता दें कि संवेदनशील सूचनाएं शेयर करने वाले नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...