रांची/पटना। त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही स्कूलों व दफ्तरों में बंपर छुट्टियों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। अक्टूबर में दुर्गापूजा सहित कई त्योहारों की छुट्टियों में स्कूल-दफ्तर बंद रहे, अब नवंबर-दिसंबर तक स्कूलों में खूब छुट्टियां होनी है। साल दिवाली नवंबर में है। दिवाली 2023 के खास अवसर पर कई राज्यों में स्कूल पूरे 5 दिनों तक बंद रहते हैं।

दिवाली का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है. इस साल अमेरिका तक में दिवाली की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, छठ के खास अवसर पर बिहार-झारखंड में गजब धूम रहती है (Chhath Puja 2023)। बिहार में छठ पूजा मनाने के लिए स्कूल व ऑफिसों में छुट्टी घोषित की जाती है। जानिए नवंबर 2023 में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे और कितने लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे।

छुट्टी लिस्ट…

दिवाली के खास अवसर पर कई स्कूल 14 नवंबर 2023 को भी अपने यहां छुट्टी घोषित कर सकते हैं। वहीं, छठ के खास मौके पर भी कुछ राज्यों के स्कूल दो दिन यानी 19 व 20 नवंबर 2023 को बंद रहेंगे। 14 नवंबर को अगर स्कूल खुलेंगे भी तो उस दिन वहां बाल दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे। वीकेंड को लेकर हर स्कूल के अपने नियम होते हैं कुछ स्कूल शनिवार और रविवार, दोनों दिन बंद रहते हैं. वहीं, कुछ सिर्फ रविवार को. कई स्कूलों में सेकंड सैटरडे या लास्ट सैटरडे को छुट्टी रहती है. नवंबर 2023 में 4-5, 11-12, 18-19 और 25-26 को शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी।

दिवाली रविवार को है लेकिन उससे पहले शनिवार व अगले दिन यानी सोमवार को भी छुट्टी रहेगी। इसी तरह से छठ भी रविवार को है लेकिन कई जगहों पर सोमवार को भी छुट्टी रहने से 3 दिन स्कूल बंद रहेंगे। गुरु नानक जयंती 27 नवंबर, सोमवार को है. उससे पहले 25 व 26 को शनिवार-रविवार रहेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...