स्कूलों में छुट्टी का आदेश : कंपकंपाती ठंड का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, डीसी ने जारी किया स्कूलों में छुट्टी का आदेश

नोएडा। कंपकंपाती ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। तापमान कई जगहों पर 1 से 2 डिग्री तक पहुंच गया है। उत्तर भारत में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। लिहाजा, स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। क्रिसमस की छुट्टी के बाद से ही स्कूलों में लटका ताला खुल नहीं पाया है। अब फिर से ठंड की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गयी है।

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ी दी हैं। नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 जनवरी तक फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी। हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों का रेगुलर क्लासेस जारी रहेंगी। गौतमबुद्ध नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी निर्देश में लिखा है, 'घने कोहरे और अत्यधिक ठंड की कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी यूपी बोर्ड व अन्य) से मान्यता प्राप्त (कक्षा नर्सरी से 8वीं तक) व परिषदीय/अशासकीय/ राजकीय स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 8वीं तक) में दिनांक 16 जनवरी 2024 तक अवकाश रहेगा।

16 जनवरी 2024 को विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा. उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। यूपी सरकार ने दूसरी बार ठंड और शीतलहर की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई हैं। पहले कई जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया था, इसके बाद वेकेशन बढ़ा 13 जनवरी कर दिया गया था। अब गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. हालांकि इस बीच 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाया गया है, उनकी फिजिकल क्लासेस जारी रहेंगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story