Holi Song 2024: होली को त्योहार रंग, गुलाल, भांग, और नाचने-गाने का त्योहार है. यह दिन बिना नाच-गाने और मोज-मस्ती के पूरा नहीं हो सकता है. इसलिए अगर आप होली पार्टी कर रहे हैं तो लज़ीज व्यंजनों, रंग-अबीर के साथ-साथ अच्छे डांस सॉन्गस की भी एक लिस्ट आप पहले से तैयार कर लें. अपनी प्ले-लिस्ट में आप पूरानी फिल्मों के गानों से लेकर हाल-फिलहाल की फिल्मों के गाने शामिल कर सकते हैं.

होली मनाने का अपना हर किसी का अलग-अलग अंदाज हो सकता है. पर कुछ चीजें हैं, जिनका रंग होली के रंग की तरह कभी फीका नहीं पड़ सकता है. ठीक उसी तरह जैसे बॉलीवुड के सुपरहिट होली सॉन्ग (Bollywood Superhit Holi Song). हमारा बचपन बीत गया, लेकिन आज भी होली के मौके पर सदाबहार होली सॉन्ग का जलवा बरकरार है. यूं समझ लीजिये कि इन गानों के बिना होली अधूरी सी नजर आती है.

इन गानों पर झूम उठेगा हर कोई:
जोगी जी धीरे धीरे
फिल्म नदिया के पार का ये गाना इतना सुंदर और मधुर है कि होली हो और इसे ना सुनें तो होली अधूरी ही समझो. इस गाने को सुनकर ना केवल मन खुश होता है बल्कि पांव भी खुद ब खुद थिरकने लगते हैं.

सात रंग में
फिल्म आखिर क्यों का ये गाना होली के रंगों की खुशबू और रंगत दोनों बढ़ा देता है. गाने, गाने के बोल इतने खूबसूरत हैं कि होली का मज़ा दुगना हो जाए.

‘रंग बरसे’ – फिल्म ‘सिलसिला’
होली का सेलिब्रेशन इस गाने के बिना अधूरा है, जो 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ से है. जी हां, ये गाना है ‘रंग बरसे’, जिसे अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है. इतना ही नहीं, इस गाने को अमिताभ बच्चन के पिता और महान लेखक हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखा गया है.

‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली’- फिल्म ‘कटी पतंग’
होली का ये स्पेशल गाना आज ना छोड़ेंगे को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था. ये गाना काफी सुपरहिट रहा और आज भी लोग बड़े चाव से इस गाने को सुनते हैं. 1970 में रिलीज हुई फिल्म कटी पतंग का ये गाना राजेश खन्ना और आशा पारेख पर फिल्माया गया था. इस गाने को आरडी बरमन ने कंपोज किया था.

‘होली के दिन’ – फिल्म ‘शोले’
किशोर कुमार और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया ये गाना हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोलों को आनंद बक्शी ने अपनी कलम से सजाया. फिल्म ‘शोले’ का ये गाना आज भी बॉलीवुड के आइकोनिक होली गानों में से एक है.

‘बलम पिचकारी’ – फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’
2013 में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने बॉलीवुड को यह शानदार होली का गाना दिया. इस ट्रैक को शाल्मली खोलगड़े और विशाल ददलानी की भावपूर्ण आवाजों में गाया गया था.

‘डू मी अ फेवर’ – फिल्म ‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’
म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने इस गाने को कंपोज किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने सुनिधि चौहान के साथ मिलकर इस गाने को गाया भी है. गीतकार समीर द्वारा लिखे गए इस गाने में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा हैं. ये गाना भी होली पर आस पड़ोस में सुनने को जरूर मिल जाता है.

जय-जय शिवशंकर – वॉर:
2019 में आई ‘वॉर’ फिल्म का यह गाना होली के लिए बेस्ट गानों में से एक है. यह गाना किसी को भी थिरकने के लिए मजबूर कर सकता है. वाईआरएफ म्यूजिक ने इस गाने को रीलीज किया है. गाने के वीडियो में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

गोरी तू लट्ठ मार – टॉयलेट
अगर आप लट्ठमार होली का मजा लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा कोई और गाना नहीं हो सकता है. गोरी तू लट्ठ मार सोनू निगम और पलक मुच्छल के मधुर गीतों में से एक है. इस गाने के साथ आप किसी रूठे हुए को भी मना सकते हैं.

गो पागल – जॉली एलएलबी 2
खैर, होली में ‘पागल’ नहीं हुए तो क्या किया. तो इस पागलपंती के लिए, हमारे पास आप लोगों के लिए सबसे अच्छा गाना है- ‘गो पागल.’ अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत यह गीत बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ होली गीतों में से एक है.

मेरा वाला डांस – सिंबा
बॉलीवुड के एनर्जी हाउस रणवीर सिंह अभिनीत ‘मेरा वाला डांस’ के बिना आपकी होली पार्टी अधूरी है. होली हो या कोई और अवसर, यह गाना एक परफेक्ट डांस सॉन्ग है.

गली गली – पटाखा
गुलज़ार सर का लिखा हुआ यह गाना परफेक्ट होली गाना है. सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया, पटाखा फिल्म का ‘गली गली’ गाना एक पागलपन और मस्ती भर देता है. तो इस बॉलीवुड गाने को अपनी होली प्लेलिस्ट में शामिल करना न भूलें.

होरी खेले रघुवीरा – बागबान
बागबान फिल्म को कौन भूल सकता है. वह फिल्म जिसे भारत में लगभग हर माता-पिता ने देखा है. खैर, ऐसा लगता है कि इस फिल्म ने न केवल जीवन की सीख दी है, बल्कि कुछ दिलकश गाने भी दिए हैं. होली के सबसे मशहूर गानों में से एक है ‘होरी खेले रघुवीरा.’ होली की प्लेलिस्ट के लिए यह ‘मस्ट सॉन्ग’ है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.

होली आई रे पिया जी रे देस
पूरी तरह से लोक गीत पर आधारित ये गाना जितना देखने में खूबसूरत है उतना ही इसे सुनकर कानों में मिठास घुल जाती है. ये गाना आपकी होली के जश्म पूरा कर देगा.

सोनी सोनी
मोहब्बतें फिल्म का सोनी सोनी सॉन्ग भी सालों से होली पर रंग जमाता आ रहा है. खास कर कपल के बीच इस गाने का क्रेज काफी देखा जाता है

होली आई होली रे
मशाल फिल्म का ये गाना अनिल कपूर पर फिल्माया गया है, जो कि होली पर चलते लोगों के अंदर जोश भर देता है. होली आई होली रे गाने के साथ-साथ फिल्म भी हिट हुई थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...