गढ़वा में तेज रफ्तार का कहर: मजदूरों से भरी पिकअप वैन खाई में पलटने से एक की मौत, 18 घायल

गढ़वा: जिले के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पिकअप वैन के खाई में पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग अपने घर से एक पिकअप वैन पर सवार होकर बिशनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला में जलमीनार योजना में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति के कारण पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. सड़क हादसे की सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नगर ऊंटरी इलाज के लिए भेज दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए इन्हें गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बिहार में बारिश मौत बनकर गिरी....17 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा भागलपुर, बांका में गयी लोगों की जान

Related Articles

close