जमशेदपुर। शिक्षक इन दिनों अपनी मांगों को लेकर काफी मुखर है। अलग-अलग चरणों में लगातार आंदोलन हो रहा है। वहीं कई संघटनों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो जल्द ही वो आंदोलन पर उतर सकते हैं। इन सबके बीच शिक्षकों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला।

रविवार को उनके जमशेदपुर स्थित आवासीय कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान कई अहम मांगों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। इन मांगों पर शीघ्र पहल कर समस्या समाधान का निवेदन किया। शिक्षक नेता सुनील कुमार के अनुरोध पर मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की मांगें पूरी करने हेतु वे लगातार प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने इस संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री को भी निवेदन कर शीघ्र समस्या समाधान का अनुरोध किया है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी दृष्टिकोण सकारात्मक है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें संघ के प्रतिनिधिमंडल को भी आमंत्रित किया जाएगा। उपस्थित शिक्षकों ने संघ की चार सूत्री मांगों पर किए जा रहे आंदोलन में स्वास्थ्य मंत्री को सब मांगों के पूरा करने हेतु उनकी सार्थक पहल एवं गंभीर प्रयास हेतु आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक नेता सुनील कुमार, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, सुनील कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह, माधिया सोरेन, भूरका बयार बेसरा, अजम्बर सिंह सरदार, कमलेश्वर कुमार, अनिल राय, बूटा अर्चना, सुनीता कच्छप, संजीव नामता, सुब्रतो कुमार मल्लिक, गणेश कुमार, आशुतोष कुमार, अरुण ठाकुर, अरुण झा, दास बेसरा, मनोज कुमार, ओम प्रकाश सिंह, शशि भूषण मेहता आदि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...