HighCourt : सांसद निशिकांत दुबे पर पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक रहेगी जारी

रांची । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उन पर पीड़क करवाई पर रोक लगाई है। इससे पहले चार अन्य मामलों में भी इनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक पूर्व में हाईकोर्ट ने लगाई थी।

क्या है मामला

मधुपुर उप चुनाव वर्ष 2021 के दौरान उन पर गलत ट्वीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी में से एक देवघर टाउन थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने का आग्रह निशिकांत दुबे की ओर से किया गया था। इसकी सुनवाई गुरुवार को हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की कोर्ट में हुई।

मामले में प्रार्थी की ओर से कहा गया कि घटना के 6 माह के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि इस मामले में कुल 5 प्राथमिकी मधुपुर सब डिवीजन के अलग-अलग थानों में की गई थी।

प्रार्थी का कहना था कि प्राथमिकी में जो सेक्शन लगाए हैं उनमें सिर्फ कंप्लेंट केस हो सकता है, FIR नहीं । बता दें कि मामले को लेकर देवघर टाउन थाना में कांड संख्या 527 /2021 दर्ज किया गया था। उन पर गलत ट्वीट करने का आरोप है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story