Hemant Soren’s wedding anniversary today, spouse Kalpana Soren said a big thing

रांची, Rose Day के साथ आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. हर कोई इसे अपने खास तरीके खास अंदाज के साथ मना रहा है. कहीं गुलाब के फूल हैं तो कहीं प्यार का इजहार तो कहीं एक-दूसरे के साथ इस पल को खास बना लेने की जद्दोजहद. वैलेंटाइन वीक का सीएम हेमंत सोरेन के जीवन में खासा महत्व है। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन 7 फरवरी को ही हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन शादी के बंधन में बंधे।

शादी के बाद शायद ही ये पहला मौका हो जब हेमंत सोरेन सालगिरह जैसे मौके पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ न हो। ऐसे में कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया X पर अपनी भावना की शेयर की।

झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की अरेंज्ड मैरिज 2006 में हुई थी।सबसे शानदार बात यह है क‍ि हेमंत सोरेन की शादी की वर्षगांठ ठीक उसी द‍िन है, ज‍िस द‍िन से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है। आज वैलेंटाइन वीक का पहला द‍िन है। इसे रोज डे कहा जाता है। इस द‍िन प्रेम करने वाले एक दूसरे को लाल गुलाब भेंट कर अपने प्रेम का इजहार करते हैं।

इन सबके बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लिए ये दिन एक अलग ही महत्व रखता है. यही वह मुकम्मल दिन है, जब उन्हें अपने जीवन भर का साथ मिला था. हेमंत सोरेन अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर हर साल किसी धार्मिक स्थल जरूर जाते हैं। सालगिरह पर कभी वे परिवरसंग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए थे। जबकि कभी असम के कामख्या मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे तो कभी वाराणसी और विंध्याचलधाम गए थे।

सादगी भरे व्यक्तित्व की धनी हैं कल्पना

झारखण्ड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की अरेंज मैरेज हुई थी. ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली कल्पना से हेमंत सोरेन की शादी 7 फरवरी 2006 में हुई थी. कल्पना का परिवार अभी भी मयूरभंज में ही रहता है. राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार में रहकर भी कल्पना राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं हैं. हालांकि, सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी की वजह से वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...