रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। रांची हाईकोर्ट में सुनवाई में कोर्ट ने ED को एक बार में अपनी बात रखने को कहा है। अब मामले में 27 फरवरी को सुनवाई होगी। जस्टिस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। ED कोर्ट में रिमांड अवधि खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन को पेश किया। कोर्ट ने और तीन दिन की रिमांड ईडी को दी है। हालांकि कोर्ट से ED ने चार दिनों की रिमांड मांगी थी। बता दें कि ED हेमंत सोरेन से पिछले 10 दिनों से पूछताछ कर रही है

हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, अधिवक्ता एके दास ने पैरवी की। सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल क्रिमिनल रिट याचिका और संशोधन पिटीशन पर जवाब दाखिल करने के लिए अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को दो हफ्ते का समय दिया।

पूर्व CM ने ED की गिरफ्तारी के खिलाफ क्रिमिनल और हस्तक्षेप याचिका दायर की है। हेमंत सोरेन के वकील ने कहा कि पुराने ग्राउंड पर रिमांड मांगा जा रहा है। कोई नई बात नहीं है। इस स्थिति क्यों रिमांड दिया जाए। हालांकि कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड आगे बढ़ा दी है। इससे पहले 5 फरवरी को पूर्व सीएम की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, जहां अदालत ने ईडी को अपना जवाब दाखिल करने को कहा था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...