हेमंत सोरेन की याचिका पर कल फिर होगी सुनवाई, कोर्ट में हेमंत के वकील बोले, जमीन कब्जे की बात गलत, जांच एजेंसी के पास कोई दस्तावेज नहीं…
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर कल फिर सुनवाई होगी। नियमित जमानत को लेकर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने गलत तरीके से आरोपी बनाने का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी। इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई में कपिल सिब्बल ने कहा कि जिस जमीन को लेकर मामला चल रहा है वह भूइहरी नेचर का है। इसका स्थानांतरण नहीं हो सकता है।
ईडी उक्त जमीन पर प्रार्थी के कब्जे की बात कह रहा है। जबकि जांच एजेंसी के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है जो यह बताए कि जमीन कब्जे में है। हेमंत सोरेन को झूठे आरोपों में फंसाया गया है। करीब दो घंटे से अधिक वक्त तक बहस चली, जिसके बाद ईडी की ओर से एसवी राजू ने अदालत से बुधवार को बहस करने की बात कही।
जिसके बाद हाईकोर्ट ने 12 जून को सुनवाई की तारीख तय की है। हाईकोर्ट में जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। आपको बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में 21-22 मई कोवेकेशन बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सोरेन की ओर से फाइल की गई याचिका में फैक्ट को छिपाया गया है। जिसके बाद याचिका वापस ले ली गयी थी।