रांची। झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून सक्रिय होते ही प्रदेश का मौसम अचानक से बदल गया। प्रदेश भर में बूदाबांदी हो रही है, वहीं गरमी गायब हो गयी है। राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में हुई झमाझम बारिश ने शहर को पानी से लबालब भर दिया। मानसून की इस बारिश ने थोड़ी देर के लिए आम जन जीवन रुक सा गया। 27 जून को राज्य के लगभग सभी जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। वहीं 28 जून से 1 जुलाई तक राज्यभर में बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन रहा है इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मानसून के राज्य में प्रवेश करने के बाद से ही सूबे के कई जिलों के तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रांची सहित कई इलाकों में तेज बारिश संभावना जताई है. प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के लातेहार जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है.

चंदवा में 65.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य के जिन हिस्सों में बारिश देखने को मिली उसमें रांची के खलारी में 28.4, जमशेदपुर 17.6, गढ़वा 56.5 मिलीमीटर, चाईबासा 31.2 मिमी, बरकागांव 15.0, गुमला बिशुनपुर में 30.0, लोहरदगा 16.2, देवघर 11.0, चक्रधरपुर 13.2, भरनो में 14.2 मिमी बारिश हुई. राज्य के कई हिस्सों में अब भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 24 जून को राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...