दिल्ली । किचन में जायका बिगाड़ने वाला टमाटर अब आम आदमी के खरीदने के दायरे में आने वाला है। काफी दिनों से जेब पर भारी पड़ने वाले टमाटरों के दाम अब घटेंगे। केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को 15 अगस्त से टमाटरों के दाम कम करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार, अब टमाटर 70 रुपए प्रति किलो कम में मिलेंगे। यानी 50 रुपए प्रति किलो नया रेट होगा। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने थोक बाजारों में टमाटर की कीमतों में गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया है।

एनसीसीएफ और नेफेड दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में जयपुर और कोटा, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज और बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में टमाटर बेचते हैं। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई को शुरू हुई क्योंकि सरकार ने बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए यह कदम उठाया है। एनसीसीएफ दिल्ली भर में 70 स्थानों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर मोबाइल टमाटर की दुकानें चला रहा है।

एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा खरीदे गए टमाटरों की खुदरा कीमत शुरू में 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी और बाद में इसे घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया। 20 जुलाई से इसे घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया। इसके अलावा, एजेंसी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म के माध्यम से टमाटर की खुदरा बिक्री भी कर रही है। अब सरकार ने निर्देश दिया है कि 15 अगस्त से टमाटर 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकेंगे।

उपभोक्ता मामलों के विभाग के निर्देश के बाद, एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने उपभोग केंद्रों में खुदरा बिक्री के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाजारों से टमाटर खरीदना शुरू कर दिया है, जिससे कीमतों में भारी उछाल देखा गया। 13 अगस्त तक एनसीसीएफ और नेफेड एजेंसियों ने कुल 15 लाख किलो टमाटर की खरीद की।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...