Health Tips: ये गलतियां बरबाद कर देगी आपकी जिंदगी, ना डाइट काम आयेगा और ना योगा, स्वस्थ्य होकर जीने का ये है रामबाण तरीका

Good Habit For Health : आज की दौड़ती भागती जिंदगी में सेहत की परवाह हम आप नहीं कर रहे हैं। अभी तो कुछ नहीं, लेकिन कुछ उम्र के बाद इसका असर भी सेहत पर दिखने लगता है। कुछ लापरवाहियां आपकी अच्छी आदतों के बाद भी आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रही होती हैं। ऐसे में हम आपको अच्छे लाइफस्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने सेहत का ध्यान रख सकते/सकती हैं।

सुबह जल्दी उठें: सुबह सूर्य उदय से पहले उठने की आदत डालने से आपके शरीर को काफी मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाती है. आप सुबह जल्दी जागेंगे तो पूरा दिन फ्रेश महसूस करेंगे।

गर्म पानी पीना: गर्म पानी पीने से वजन कम होता है. इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और खाना भी आसानी से पच जाता है।

व्यायाम करना: सुबह एक्सरसाइज करने की आदत डालें. इसके साथ ही मेडिटेशन भी करें. ये आपको मानसिक रूप से भी संतुलित करता है।

हेल्दी नाश्ता: नाश्ता बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए इसलिए सुबह भरपूर नाश्ता करें. हेल्थी ब्रेकफास्ट आपको पूरा दिन हैल्थी रखेगा।

ऑफिस के दौरान ब्रेक: लंबे समय तक डेक्स वर्क नहीं करें, थोड़े-थोड़े समय के बाद ब्रेक जरूर लें. अच्छी सेहत के लिए हर घंटे बाद कम से कम 5-10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए।

धूम्रपान और शराब से बचें: धूम्रपान करने से हार्ट, लिवर और कई प्रकार के कैंसर जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं और शराब पीने से भी लिवर, कैंसर, हार्ट और डिप्रेशन होता है।

ASP Suspend: 2 करोड़ घूस मांगने वाली एडिश्नल एसपी सस्पेंड, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

पौष्टिक आहार लें: अपने लिए ऐसे खाने का चुनाव करें जिनमें फैट्स न्यूनतम मात्रा में हो. प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें.ऑर्गेनिक फूड्स को प्राथमिकता दें।

समय पर सोएं: नींद पूरी ना होने पर तनाव हाता है. हर रात 7-9 घंटे सोने की कोशिश करें. पूरी नींद ना लेने से भी वजन के साथ बीमारियां बढ़ती हैं।
अगर आप इन सारी बातों का ख्याल रखेंगे और इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो आप एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। इसे हर किसी को अपनी जिंदगी में जरूर उतारना चाहिये।

Related Articles

close