Health Tips : फैटी लीवर बढ़ा रहा कैंसर का खतरा, इन लक्षणों को बिल्कुल भी ना करें नजरअंदाज, इन पत्तियों के सेवन से फैटी लीवर की बीमारी हो जायेगा छू मंतर

Fatty liver: फैटी लिवर आजकल एक बड़ी बीमारी के रूप में फैल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक 10 लोगों में से लगभग 6-7 लोगों को फैटी लीवर हो सकता है। डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि फैटी लीवर को इग्नोर करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ज्यादा बढ़ने पर ये लिवर कैंसर का कारण बन सकता है। फैटी लिवर दो तरह का होता है, पहला है एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, जो ज्यादा शराब पीने की वजह से होता है। दूसरा है नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर जो लाइस्टाइल, जेनेटिक, खाने पीने में लापरवाही या किसी दवा के साइड इफेक्ट से भी हो सकता है।

फैटी लिवर के लक्षण
फैटी लिवर के कुछ सामान्य लक्षण हैं, जैसे-
-पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द
– वजन कम होना
– कमजोरी महसूस होना
– आंखों और त्वचा का पीला होना
– खाना ठीक से न पचना
– एसिडिटी या पेट में सूजन
ये सभी चीजें फैटी लिवर की बीमारी के संकेत हो सकते हैं

कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है फैटी लिवर –
फैटी लिवर में व्यक्ति का लीवर सही से काम नहीं करता है ऐसे में शरीर में मौजूद फैट और प्रोटीन कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करते हैं. इन्हें एलडीएल या लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कहा जाता है. डॉक्टर्स बताते हैं कि जब खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ता है. ऐसे में फैटी लिवर भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है.

फैटी लीवर में कारगर हैं ये पौधे –
फैटी लिवर में भूमि आंवला आपके बहुत काम आ सकता है. ये बहुत छोटा पौधा होता है और इसके फल बिल्कुल आंवले की तरह दिखते हैं. इसे भुई आंवला या भूमि आंवला दोनों कहते हैं. इसकी टैबलेट भी बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगी.
आयुर्वेदि की मानें तो इसके सेवन से फैटी लिवर को प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा पुनर्नवा एक औषधीय पौधा है, जो फैटी लीवर को कम कर सकता है. पुनर्नवा में पुनर्नवा यानी नई कोशिकाओं को बनाने का गुण होता है और यह विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत है. खाने से पहले पुनर्नवा का जूस पीने से गैस नहीं बनती और खाना ठीक से पचता है. पुनर्नवा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लिवर से जुड़ी बीमारियों को दूर करते हैं. ऐसे में अगर आप भी फैटी लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं तो इनका सेवन कर सकते हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story