“झामुमो का बैल है और भाजपा का खेत जोत रहा” चंपाई सोरेन का नाम लिये बगैर हेमंत सोरेन का निशाना, कहा, धनबल-छलबल को भगाईये
CG- "He is the JMM's bull and is tilling the BJP's field" Hemant Soren, without naming Champai Soren, targeted him and said, drive away the money power and deceit.

घाटशिलाः जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है। घाटशिला में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है। इधर भाजपा-झामुमो दोनों पार्टियों के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे।
नरसिंहगढ़ हाट मैदान में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। हेमंत सोरेन ने ने चंपाई सोरेन का नाम लिए बिना कहा कि झामुमो का बैल है और अब भाजपा का खेत जोत रहा है। भाजपा प्रत्याशी के बारे में सीएम ने कहा कि उनकी चाल-ढाल से आप सभी परिचित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमेश को आप सब भारी मतों से जिताइये। ये अपने पिता स्व. रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। सीएम ने कहा कि सोमेश के पीछे हम सभी हैं ही, घाटशिला के विकास के लिए बाकी काम हम करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के उद्योगों में 75% स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह अबुआ सरकार है, महिलाओं के उत्थान के लिए ढाई हजार रुपया देती है, सरकार बिजली बिल भी माफ कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अब उपचुनाव आखिरी पढ़ाव पर है। धन-बल और छल-बल वाले लोग आएंगे वोट मांगने के लिए, उन्हें भगाना होगा।
हेमंत सोरेन ने कहा कि कि केंद्र ने टैक्स बढ़ाकर महंगाई बढ़ा दी है, आम आदमी के दैनिक उपयोग के हर सामान पर टैक्स कगाकर महंगा कर दिया है। केंद्र के इस फैसले से आम आदमी परेशान है। अंत में सीएम हेमंत ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो 11 नवंबर को मतदान केंद्र आएं और वोट देकर झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं।









