शिव मंदिर में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंकने से इलाके में तनाव , आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गुमला : जिले से एक ख़बर आ रही है। गुमला जिले 10 किमी दूर लोहरदगा जाने वाले मार्ग पर स्थित प्रस्तावित प्रखंड टोटो के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंक दिया है. इससे टोटो के लोगों में आक्रोश है. दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

घटना की सूचना पर गुमला के कई अधिकारी व पुलिस फोर्स गांव पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी मनोज कुमार ने खुद मंदिर में फेंके गये मांस के टुकड़े को साफ किया और मंदिर को धोया. ताकि लोगों में तनाव न हो. परंतु आक्रोशित लोग आरोपियों की गि रफ्तारी की मांग को लेकर गुमला व रांची मार्ग को जाम कर दिया है।

Breaking : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का निधन , वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका

Related Articles

close