नयी दिल्ली। बालों की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। बीएसएफ के जवानों ने मेघालय बांग्लादेश सीमा पर 30 लाख का बाल तस्करी कर ले जाने के दौरान पकड़ा है। रविवार को 300 किलो मानव बाल (ह्यूमन हेयर) जब्त किए हैं. यह बाल इंटरनेशनल मार्केट में अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे. मामले से जुड़े अधिकारियों ने इस की जानकारी दी है. बीएसएफ के जवानों ने यह मानव बाल इतनी बड़ी मात्रा में बांग्लादेश बॉर्डर से जब्त किए गए हैं. स्टेटमेंट में लिखा है कि, पहले म्यांमार को एक ट्रांजिट देश के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

इन मानव बालों का उपयोग विग बनाने में किया जाता है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग है. उन्होंने कहा, ‘पिछले साल बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ ने 225 किलोग्राम मानव बाल जब्त किए थे.’अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मानव बालों की इस खेप की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 30 लाख रुपये है. इस बालों की खेप को शिलोंग से सीमावर्ती दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स गांव जामाद्वार ले जाया जा रहा था.

इन बालों को नदी वाले क्षेत्रों से ले जाते हुए बांग्लादेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर जो कि मेघालय सेक्टर में है वह अमुमन सामान की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.बीएसएफ ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस बात की जानकारी दी है. इसमें लिखा है, ‘जब्त मानव बाल को कस्टम बलात, ईस्ट खासी हिल्स, मेघालय को सौंप दिया गया है.’ बीएसएफ के अनुसार, यह हाल ही में स्थापित किया गया था कि चीन और ताइवान को आगे शिपिंग के लिए बांग्लादेश ‘मानव बाल तस्करी’ के लिए एक नए ट्रांजिट हब के रूप में उभरा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...