GT IPL CHAMPION : गुजरात ने जीता IPL का खिताब....हार्दिक के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रायल्स को हराया...

नयी दिल्ली । गुजरात टाइटंस IPL 2022 का चैंपियन बन गया है। गुजरात ने फाइनल मुकाबले में बड़ी ही आसानी से राजस्थान रायल्स को 7 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांडया के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलतल गुजरात ने राजस्थान पर ये जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में हार्दिक ने जहां 34 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल किये। 18.1 ओवर में ही गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया।

आज खेले गये फाइनल मैच में जिस टक्कर वाले मैच की उम्मीद फैंस ने की थी, उस उम्मीद पर राजस्थान के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी। रिद्धिमान साहा 5 रन और मैथ्यू बड़े 8 रन बनाकर आउट हो गये। 23 रन पर दो विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और हार्दिक पांडया ने बेहद सधी हुई बल्लेबाजी की। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी की। पांडया अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 34 के स्कोर पर चहल के हाथों आउट हो गये। 86 के स्कोर पर हार्दिक ने आउट होने से पहले ही जीत की पटकथा लिख दी थी।

राजस्थान के बल्लेबाजों का फ्लाप शो

राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 130 रन ही बना सकी। राजस्थान के बल्लेबाजों ने आज काफी निराश किया। हालांकि राजस्थान रायल्स को अच्छी शुरुआत मिली थी। चार ओवर में राजस्थान का स्कोर 31 रन था, जब यशस्वी जैसवाल आउट हुए थे। अच्छी शुरुआत पर राजस्थान का स्कोल 200 के आसपास जाने की उम्मीद थी, लेकिन संजू सैमसन के 60 के कुल स्कोर पर आउट होते ही राजस्थान की पूरी पारी धाराशायी हो गयी। 79 से स्कोर पर देवदत्त और जोस बटलर दोनों के विकेट गिर गये, फिर 94 के कुल स्कोर पर हेटमायर और 98 के स्कोर पर आर अश्विन के आउट होते ही पूरी पारी धाराशायी हो गयी।

राजस्थान की तरफ से ओपनर यशस्वी जैसवाल ने 22 और जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। संजू सैमसन ने 14, हेटमायर ने 11, रियान पराग ने 15, ट्रेंट बाल्ट ने 11 रन बनाये। 20 ओवर में राजस्थान की टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाये। राजस्थान की पारी में सिर्फ 4 छक्के लगे, यशस्वी ने 2, ट्रेन बाल्ट और ओबेड मैक्वाय 1-1 छक्के मारे। गुजरात की तरफ से हार्दिक पांडया ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये, जबकि रविशंकरण साई ने 2 विकेट लिये।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story