Blue new job button on white keyboard close-up

पटना। जल्द ही बिहार में लैब टेक्निशियन की बहाली होने वाली है। ये बहाली पीएचइडी (PHED) विभाग में होगी। दरअसल PHED विभाग ने सभी जिला लैब को हाइटेक करने की तैयारी कर रहा है, जहां सभी मानकों पर पानी की जांच हो सकेगी। इसके लिए सबसे पहले लैब टेक्नीशियन की खाली पड़ी 400 सीटों पर बहाली की जायेगी।

इन सभी पदों को संविदा के आधार पर भरा जायेगा। इसी महीने के अंत तक इसके लिए विज्ञापन भी निकाल दिया जाएगा। निजी एजेंसी के माध्यम से इन सभी पदों को भरा जाएगा। विभागीय समीक्षा में पाया गया था कि नल जल योजना के तहत 15 मानकों पर पानी की जांच होनी है, लेकिन लैब में कर्मियों की कमी की वजह से सभी मानकों पर पानी की जांच नहीं हो पा रही है।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सभी जिला लैब से कर्मियों के अलावा अन्य कमियों का भी ब्योरा मांगा गया है, ताकि इस माह के अंत तक लैब की कमियों को पूर्ण रूप से दूर किया जा सके। एक लैब में कम-से-कम एक लैब टेक्नीशियन, दो सहायक लैब टेक्नीशियन, दो प्रयोगशाला सहायक, एक सैंपल टेकर और एक कंप्यूटर ऑपरेटर होना अनिवार्य है. लेकिन, लैब में इनकी कमी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...