सीवान। बिहार में भी फर्जीवाड़े का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। महिला दारोगा की जगह पर किसी और महिला के शिक्षिका बनकर नौकरी करने की खबर आयी है। अब इस मामले में दारोगा ने शिकायत दर्ज करायी है। मामला बिहार के सीवान का है। दरअसल दारोगा बनने से पहले प्रियंका का चयन शिक्षक के रूप में भी हुआ था, लेकिन प्रियंका ने ज्वाइन नहीं किया। खबर है कि प्रियंका की जगह उसकी किसी हमनाम ने अब नौकरी करनी शुरू कर दी है।

जानकारी होते ही महिला दारोगा ने बक्सर पहुंच इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी मिली।जानकारी कें मुताबिक ब्रह्मपुर थाने के कांट गांव की प्रियंका महाराजगंज थाने में सब इंस्पेक्टर है। सब इंस्पेक्टर बनने से पहले शिक्षक के रूप में उसकी नियुक्ति के लिए 9 अगस्त 2021 को काउंसलिंग हो गई थी। इसी बीच जनवरी 2022 में सब इंस्पेक्टर के रूप में उसका चयन हो गया और सीवान में पोस्टिंग हो गई। दारोगा में ज्वाइनिंग के बाद जानकारी मिली की, उसकी आपकी नियुक्ति शिक्षक के रूप में हुई।

योगदान की अंतिम तिथि पर उसे एक फोन आया कि आज ज्वाइनिंग की लास्ट डेट है। प्रियंका ने फोन करने वाले को बताया कि वो नौकरी नहीं ज्वाइन करेगी, क्योंकि उसका चयन सब इंस्पेक्टर में हो गया है। प्रियंका ने काउंसलिंग के दौरान जो मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किया था, वह समय से नहीं ले जा सकी।

ट्रेनिंग से लौटने के बाद जब वो कागजात लेने विभाग गयी, तो पता चला शिक्षक के रूप में उसकी जो बहाली हुई थी, उसकी जगह कोई दूसरी महिला प्रियंका बनकर डुमरांव के नेनुआ मध्य विद्यालय में नौकरी कर रही है। इसके बाद प्रियंका ने बक्सर पहुंच इस मामले में टाउन थाने में मामला दर्ज कराया। कमाल की बात ये है कि फर्जी शिक्षिका डेढ़ साल से नौकरी भी कर रही है और सैलरी भी उठा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...