रांची ।विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय (फोर्थ ग्रेड) कर्मियों की प्रोन्नति का रास्ता खोला गया है. प्रोन्नति को लेकर विधानसभा सचिवालय 23 अप्रैल को समिति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया है. इस परीक्षा में सफल कर्मियों को कनीय लिपिक, कनीय सचिवालय सहायक और सुरक्षा / प्रहरी में प्रोन्नत किया जायेगा. विधानसभा में प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

इस परीक्षा में अनुसेवक, पुस्तकालय अनुचर, दरबान, फर्राश, जमादार, कुक, ट्रेजरी सरकार, दफ्तरी और अभिलेखवाहक शामिल हो सकते हैं. परीक्षा राजधानी के केराली स्कूल में आयोजित होगी. 100 अंकों की परीक्षा में 40 अंक न्यूनतम अर्हता होगी. प्रोन्नति मेघा सूची और आरक्षण के प्रावधान के अनुरूप होगा. वहीं सुरक्षा प्रहरी के लिए शारीरिक मापदंड के आधार पर प्रोन्नति दी जायेगी. सहायक के 100 पदों में 74 कार्यरत हैं. शेष 26 पद का आधा प्रमोशन से भरा जाना है. वहीं एलडीसी के लगभग 13 पद रिक्त हैं. इसमें 50 प्रतिशत पद अनुसेवक संवर्ग से भरा जायेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...