इंटरनेट यूजर के लिए खुशखबरी: 300 की जगह लगेंगे मात्र 10 रुपए…प्रधानमंत्री ने की घोषणा
5G Launched In India: एक लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार देश में 5 सेवाओं को लॉन्च कर दिया गया। इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन के दौरान लॉन्च किया गया। इस इवेंट में मुकेश अंबानी, अकाश अंबानी टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और देबू सिंह चौहान मौजूद रहे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 5जी तकनीकी दूरसंचार क्षेत्र से क्रांति लायेगी। भारत की 21 वीं सदी के लिए ऐतिहासिक दिन हैं।130 करोड़ भारतीयों के लिए एक तोहफा है।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘ पहले 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 थी जो अब घटकर ₹10 प्रति GB हो गई है। औसतन भारत में एक व्यक्ति प्रति माह 14 GB की खपत करता है। पहले के हिसाब से देखा जाए तो इसकी लागत लगभग 4200 रुपए प्रतिमाह होती लेकिन ये अब 125 से 150 रुपए कीमत पर उपलब्ध है। यह सरकार के प्रयासों के कारण हुआ है। डिजीटल इंडिया ने हर नागरिक को एक जगह दी है।
इन टेलीकॉम कंपनियों ने शुरू की 5जी सर्विस
इंडिया मोबाइल कांग्रेस छठे एडिशन में Reliance jio, Bharti Airtel और Vodaphone aydia ने अपने 5G सर्विसेज लांच की।
5G सबसे पहले कुछ चुनिंदा शहरों में ही लांच की जाएगी। जैसे अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है। बाकी सभी शहरों में आने वाले 2 सालों के अंदर शुरू की जाएगी।
स्मार्टफोन पर मिलेगा 5जी सर्विस
अगर आप 5जी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी है। आपकी स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट होना चाहिए। आपके स्मार्टफोन पर मुख्य तौर पर N 77,N 78,N 5, N 8, N 28 जैसे बैंड्स मौजूद होने ही चाहिए।
कितनी होगी 5G की स्पीड
4G से अगर 5G की स्पीड की तुलना करें तो यह कई गुना तक ज्यादा होने की उम्मीद है। जहां आपको 4जी में 100 mbps की स्पीड मिलती थी वही अब 5जी सर्विस के आने के बाद 20 GBPS तक का स्पीड आसानी से मिल जाएगा।